देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलित छात्रों को बड़ा संदेश दिया है कि मैं जब तक जिंदा हूं एक-एक छात्र को न्याय दिलाना मेरा कर्तव्य है, मेरे जीवन का उद्देश्य है। UKSSSC पेपर लीक मामले में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी एसआईटी जांच चल रही है, छात्रों के हित में हमें किसी भी जांच से परहेज नहीं, छात्रों के हित में हमें कोई भी जांच करवानी पड़ेगी हम करवा देंग, अगर छात्र सीबीआई चाहेंगे तो हम छात्रों के लिए सीबीआई जांच भी करवा देंगे। सीएम धामी ने कहा कि छात्रों के हित में हमें किसी भी जांच से आपत्ति नहीं।
सीएम धामी ने कहा कि कोई भी हाकिम नहीं छूटेगा। सीएम ने कहा कि परीक्षा के इस अपराध में जो भी हाकिम शामिल होगा उसके लिए एसआईटी बन गई है, जो भी आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी हम किसी को छोड़ने वाले नहीं है। सीएम धामी ने साफ तौर पर कहा कि छात्रों के नाम पर राजनीति करने के खेल को आगे बढ़ाया जा रहा है।
दरअसल UKSSSC पेपर लीक मामले में प्रदेश भर में छात्र आंदोलित हो रहे हैं। छात्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाई जाए। सरकार की तरफ से इस मामले में एसआईटी जांच करवा दी गई है, और जल्द से जल्द जांच कर मामले की तह तक पहुंचने को कहा गया है। एसआईटी जांच में इस प्रकरण के हर पहलू पर गहन जांच की जाएगी। लेकिन सरकार पर एसआईटी जांच की बजाय सीबीआई जांच का दबाव बढ़ रहा है। आंदोलित युवा सीबीआई जांच चाहता है, लेकिन सरकार चाहती है कि पहले एसआईटी जांच के जरिये इस प्रकरण की परत दर परत खुल जाए। लेकिन अब मुख्यमंत्री ने यह साफ कह दिया है कि अगर छात्र सीबीआई जांच चाहते हैं तो सरकार सीबीआई जांच भी करवाएगी।



