केंद्रीय विद्यालय आईडीपीएल ऋषिकेश के लिए वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। गुरुवार को हरिद्वार लोकसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय वन एंव पर्यावरण मंत्री मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद त्रिवेंद्र रावत ने केंद्रीय विद्यालय आईडीपीएल ऋषिकेश की आवश्यकता को लेकर केंद्रीय मंत्री से बातचीत की। जनहित एंव तत्काल आवश्यकता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति न केवल विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा के मार्ग को सुदृढ करेगी , बल्कि आईडीपीएल ऋषिकेश क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को भी गति देगी। इससे ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की प्रतीक्षा कर रहे हैं।



