देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के सभी छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की सभी परीक्षाएं 16 मार्च को पूरी हो चुकी थीं। इसके बाद से ही सभी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य हो गया था। यह मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में पहुँच चुका है और कभी भी पूरा हो सकता है। जो भी छात्र अपने परीक्षा फल की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें बता दें कि परिणाम की तिथि शिक्षा विभाग ने तय कर ली है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम 30 अप्रैल को घोषित कर दिए जायेंगे।
इस बार 1.5 महीने के भीतर परिणाम घोषित करने के लिए विभाग ने सभी परीक्षकों को समय सीमा के भीतर सटीकता से मूल्यांकन की ज़िम्मेदारी सौंपी थी। बता दें कि उत्तराखंड में हाई स्कूल में 690564 और इंटरमीडिएट में 447696 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। इन सभी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। इन 29 मूल्यांकन केंद्रों में से 16 गढ़वाल मंडल और 13 कुमाऊं मंडल में स्थित थे। साथ ही इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1581 शिक्षकों और हाई स्कूल के लिए 1993 शिक्षक तैनात किए गए थे।