हरिद्वार: हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गुरुवार को खानपुर विधानसभा क्षेत्र में महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो किया। रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने त्रिवेंद्र रावत का फूल मालाओं और पुुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत आज भाजपा को हर वर्ग का समर्थन और सहयोग मिल रहा है । ऐसा पहली बार है जब भाजपा को समर्थन देने के लिए लोग स्वयं आगे आ रहे हैं। साथ ही भाजपा में शामिल हो रहें हैं। सभी के प्रयास से मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह चुनाव भावी पीढ़ी के भविष्य और और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भी है।
कल हरिद्वार में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे रोड शो , करीब चौदह हज़ार बूथ , शक्ति केंद्र व मंडल के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क और बैठक करेंगे। जेपी नड्डा जहां एक तरफ हरिद्वार में संतों से मुलाकात करेंगे तो वहीं दूसरी ओर त्रिवेंद्र रावत के समर्थन में रोड शो भी करेंगे। इसके अलावा जे पी नड्डा बीजेपी के करीब 14 हज़ार कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। हरिद्वार लोकसभा सीट बीजेपी के लिए सियासी मायनों में भी काफी अहमियत रखती है। जहां एक तरफ त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट के चुनावी समर में पूरी ताकत लगा रखी है तो वहीं पार्टी संगठन भी पूरी रणनीति के तहत हरिद्वार में पूरा दम खम लगा रहा है।