देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम 30 अप्रैल को घोषित करने का निर्णय लिया है। बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने से एक महीने पहले प्रदेशभर में 29 केंद्रों की स्थापना होगी।
बता दें कि इन 29 केंद्रों में 27 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन (आंसरशीट चेकिंग) का कार्य शुरू किया जाएगा। इन 29 केंद्रों में 13 केंद्र कुमाऊं मंडल व 16 केंद्र गढ़वाल मंडल में स्थापित किए जाएंगे। बता दें कि इन सभी केंद्रों में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से लेकर 10 अप्रेल तक जारी रहेगा।
उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल के 6,90,564 और इंटरमीडिएट के 4,47,696 छात्र हैं। इन सभी छात्रों की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए 1,993 हाईस्कूल के शिक्षक तो वहीं 1,581 इंटरमीडिएट के शिक्षक नियुक्त किए जाने हैं। इसके लिए 22 मार्च को शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में सभी मूल्यांकन केंद्रों में उप नियंत्रकों एवं पर्यवेक्षकों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी जिलों के मुख्य नियंत्रक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम तिथि घोषित करने के संभावना है कि CBSE और ICSE के बोर्ड परिणामों की तिथि की भी जल्द घोषणा हो।



