देहरादून : मानसून सीजन में होने वाली जलभराव की समस्या से निपटने के लिए देहरादून नगर निगम ने तैयारी तेज कर ली है। देहरादून नगर निगम के अंतर्गत सभी वार्डों में नालों की सफाई के लिए व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए वार्ड स्तर पर नाला सफाई के लिए वृहत पैमाने पर अभियान चल रहा है ताकि मानसून सीजन में जलभराव की समस्या खड़ी न हो और डेंगू के प्रसार पर भी प्रभावी नियंत्रण रहे। इसी कड़ी में मंगलवार को महापौर सौरभ थपलियाल ने वार्ड नंबर 34 में छोटी बिंदाल नदी , राजीव कालोनी , शांति विहार , टीचर्स कालोनी का निरीक्षण किया और स्तिथि का जायजा लिया। इस दौरान मेयर सौरभ थपलियाल से स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और उनकी समस्या को भी सुना। मेयर सौरभ थपलियाल से स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि मानसून सीजन से पहले सभी नालों की सफाई करवाई जा रही है ताकि कहीं पर भी न जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो और ना ही गंदगी रहे।
मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए। खास तौर से गर्मियों और मानसून सीजन में विशेष एहतिहात बरतें जाएं। सभी वार्डों में नालों की सफाई के लिए अभियान चलता रहे। इसके अलावा डेंगू की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए दवाओं का छिड़काव भी निरंतर जारी रहे।



