देहरादून : सोशल मीडिया में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के खिलाफ किये जा रहे दुष्प्रचार को लेकर अब सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिख जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने को कहा है। पत्र में लिखा गया है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर उनकी छवि धूमिल करने की साजिश के तहत अनर्गल आरोप बिना किसी तथ्य व सबूत के लगाये जा रहे हैं जिससे सामाजिक रूप से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। महानिदेशक सूचना ने इस मामले की जांच कर साजिशकर्ता के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने को कहा है।
अपने आप में यह विषय बेहद गंभीर हो जाता है कि जब बिना तथ्यों के एक अधिकारी पर सीधे-सीधे सोशल मीडिया में आरोप लगाए जा रहे हैं और इसी की गंभीरता को देखते हुए डीजी सूचना ने पुलिस अधीक्षक को जांच करने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि सूचना महानिदेशक के द्वारा इस संबंध में पुलिस प्रशासन को कुछ छायाप्रति भी सौंपी है ताकि मामले की विस्तृत जांच की जा सके। उन्होंने साफ लिखा है कि सोशल मीडिया में इस तरह से आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश की जा रही है। अब इन तथ्यों के आधार पर पुलिस प्रशासन इसकी जांच करेगा कि वो कौन लोग हैं जो इसमें शामिल हैं और पूरे मामले की सच्चाई क्या है।



