देहरादून : नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मेयर सौरभ थपलियाल का कड़ा रुख नज़र आ रहा है । निगम की जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर मेयर सौरभ थपलियाल बेहद सख्त नज़र आ रहे हैं। रविवार को मेयर सौरभ थपलियाल के वार्डों के निरीक्षण के दौरान वार्ड 61 आमवाला के पार्षद द्वारा निगम की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मेयर से की गई। बताया गया कि निगम की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मेयर सौरभ थपलियाल ने मौके से ही नगर निगम के अधिकारियों को भूमि की पैमाइश कर अतिक्रमण रुकवाने के निर्देश दिए साथ ही संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष को तत्काल कारवाई करने को कहा।
मेयर की दो टूक , निगम की जमीनों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं
देहरादून शहर में कई स्थानों पर नगर निगम की जमीनें हैं। जमीनों की सही देखरेख न होने के चलते अक्सर निगम की जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतें रहती है। आरोप लगते हैं कि खास तौर से भूमाफिया की नजरें भी ऐसी जमीनों पर रहती है , और भूमाफिया के बुलंद हौसले के आगे निगम बेबस नज़र आता है , जिस कारण से निगम की जमीनें लुटती जाती हैं। लेकिन महापौर सौरभ थपलियाल ने सख्त लहजे में अवैध कब्ज़ा करने की मंशा रखने वालों को चेताया है कि अगर ऐसे मामले संज्ञान में आते हैं तो फिर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई भी होगी। इसके अलावा मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम अधिकारियों को भी नगर निगम की जमीनों की देखरेख करने के साथ ही उनकी घेराबन्दी करने को कहा है ताकि अतिक्रमण न हो सके। मेयर ने स्पष्ट कहा है कि निगम अधिकारी भी समय समय पर मुआयना करते रहे ताकि निगम की जमीनों पर अवैध कब्जों को रोका जा सके और यदि कहीं ऐसे मामले सामने आते हैं तो कानूनी कारवाई भी की जाए।



