थराली (चमोली): गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। देर रात बादल फटने के चलते भारी मलबा आने की वजह से जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो गया। टूनरी गदेरे में आए ऊफान के कारण थराली बाजार , कोटदीप एंव तहसील परिसर में मलवा घुस गया, कई मकान व दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई, तहसील परिसर में खड़ी अनेक गाड़ियां भी मलबे में दब गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल बलूनी ने जिलाधिकारी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। बताया गया की आपदा से कई घरों के साथ सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है। जिला प्रशासन मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता के साथ जुटी हुई है। सांसद अनिल बलूनी ने पीड़ितों व प्रभावितों की हर संभव मदद को कहा है।
थराली क्षेत्र में राहत बचाव कार्य में एसडीआरएफ , एनडीआरएफ , आईटीबीपी , एसएसबी द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है। मलबे के कारण बाधित सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है ताकि राहत कार्यों में कोई दिक्कत न आये।



