देहरादून: देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल ने रविवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान सौरभ ने सीएम धामी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। हालांकि इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है , लेकिन माना जा रहा है कि विभिन्न विषयों पर नवनिर्वाचित मेयर सौरभ ने सीएम पुष्कर धामी से मार्गदर्शन लिया। इसके बाद सौरभ ने बीजेपी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव(संगठन) शिवप्रकाश से भी मुलाकात की। हालांकि यह मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट रही। चुनाव जीतने के बाद पहली बार सौरभ राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताने पहुंचे। इस दौरान सौरभ थपलियाल ने राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिवप्रकाश से मार्गदर्शन लिया।

जल्द होगा मेयर शपथग्रहण समारोह , सीएम पुष्कर धामी रहेंगे मौजूद
प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के नतीजे 25-26 जनवरी को आ चुके हैं। बीजेपी 11 में से 10 मेयर की सीटें जीती है। हालांकि अभी तक भी शपथग्रहण को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द शपथग्रहण की तिथि का भी ऐलान हो सकता है। सीएम धामी के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार से वापसी के बाद जल्द शपथग्रहण की तिथि का भी ऐलान होगा। पूरे प्रदेश में एक ही दिन शपथग्रहण समारोह करवाने की तैयारी है। सीएम पुष्कर धामी देहरादून में शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।



