देहरादून: मतदान की तिथि की नजदीकी के साथ ही अब चुनाव प्रचार पूरी रफ्तार पर है। गुरुवार को बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ताबड़तोड़ प्रचार पर रहे। सौरभ ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सौरभ थपलियाल ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इसके अलावा सौरभ ने इंद्रा मार्केट व पलटन बाज़ार में जनसंपर्क किया और लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान बीजेपी के राजपुर विधानसभा विधायक खजानदास और महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी मौजूद रहे। इसके बाद सौरभ थपलियाल ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
सौरभ थपलियाल ने भाजपा के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि देहरादून को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। धामी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सौरभ ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश में हर दृष्टि से कई उपलब्धियां जुड़ी हैं। देहरादून को ग्रीन एंव क्लीन सिटी बनाने की दिशा में बहुत काम हुए और जिस प्रकार से सीएम धामी देहरादून को देश के सर्वश्रेष्ठ नगर निगम के तौर पर विकसित करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं उसी के अनुरूप आगे बढ़ा जाएगा। संकल्प पत्र में उल्लिखित संकल्पों को दोहराते हुए सौरभ ने कहा कि जो भी संकल्प लिए गए हैं उन्हें सिद्धि तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। सौरभ ने कहा कि जिस योजना की शुरुआत हम करेंगे उसे पूरा भी हम करेंगे।



