देहरादून : गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी उस वक्त एक बड़ी घटना से बाल बाल बचे जब पहाड़ी से अचानक भारी मलबा सड़क पर आ गिरने लगा। घटना कल देर शाम की है जब गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर वापस लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक उनका काफिला देवप्रयाग व मूल्यागांव के आसपास था। वाहन गुजर ही रहे थे कि अचानक पहाड़ी से भारी मलबा गिरना शुरू हो गया। महज कुछ ही सेकेंड का अंतर रहा कि काफिला रुकवा लिया गया और एक बड़ी घटना से बाल बाल बचा जा सका। सांसद अनिल बलूनी ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन का वह भयानक मंजर साझा किया है जिसमें भारी मलबा पहाड़ी से गिर रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है चंद सेकेंड का अंतर रहा जो सुरक्षित बचा जा सका।
सोशल मीडिया में पोस्ट साझा करते हुए सांसद अनिल बलूनी ने लिखा है कि ‘उत्तराखंड में इस वर्ष भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने इतने गहरे घाव दिए हैं, जिन्हें भरने में बहुत समय लगेगा। उन्होंने लिखा कि कल शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन का एक भयावह दृश्य आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ। यह दृश्य स्वयं बता रहा है कि हमारा उत्तराखंड इस समय कितनी भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है।
‘मैं बाबा केदारनाथ से सभी लोगों के सुरक्षित जीवन अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली की मंगल कामना करता हूं। आपदा की इस घड़ी में जन-जन की सेवा में लगे सभी अधिकारियों एनडीआरएफ एसडीआरएफ के जवानों प्रशासन और कठिन परिस्थितियों में भी सड़क से मलबा हटाने वाले कर्मचारियों के सेवा भाव की सराहना करता हूँ।’
इस बार उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। उत्तरकाशी के धराली से लेकर चमोली के थराली, राज्य के कई इलाकों में बारिश ने कहर ढहाया है। यहां तक कि देहरादून जिले तक में अतिवृष्टि से आये जलजले के चलते जन-धन की हानि हुई है। बीते रात चमोली के नंदानगर में अतिवृष्टि ने भारी नुकसान किया है



