देहरादून: उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। बारिश नहीं होने के कारण सूखी ठंड पड़ रही है। दिन भर चटक को धूप खिलने से पारे में इजाफा हो रहा है जबकि सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी छूट रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला भी दुश्वारियां बढ़ा रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं।
हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ सकती है।