देहरादून: उत्तराखंड के बदलते मौसम पर मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के साथ निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में निचले क्षेत्रों में गर्म हवाएं और सूरज की तपिश बढ़ी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से अगले तीन दिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।