देहरादून: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं।इसी बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने 2 जून तक उत्तराखंड में गरज चमक के साथ बारिश होने का संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 मई को प्रदेश के 8 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप और गर्म हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी ।