हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां चोरगलियां रोड पर सोमवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के पास चोरगलियां रोड पर दर्दनाक हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे एक अज्ञात वाहन ने चोरगलियां रोड पर सिपाही को टक्कर मार दी। इस हादसे में सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात था। मृतक सिपाही की पहचान आशिक अली (40) पुत्र शाहिद अली के रूप में हुई है। नौशर पीलीभीत रोड खटीमा का रहने वाला है। घटना की जानकारी के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।



