अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में देर रात कौसानी स्थित एक होटल में जोरदार धमाका हो गया। धमाका होने से पूरे इलाके में दहशत मच गई। धमाके के कारण पूरा रेस्टोरेंट ध्वस्त हो गया। इसके साथ ही आस-पास मौजूद छह घरों में दरारें आ गई। क्षेत्र के लोग पूरी रात सो नहीं पाए। बता दें कि धमाके के कारण पर्यटन विभाग के कार्यालय के दरवाजे, खिड़कियों में लगे सभी शीशे टूट गए और छह से भी ज्यादा घरों में दरारें आ गई। धमाके के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।



