देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके लग रहे है। वहीं लालकुंआ से महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष मीना रावत ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मीना रावत ने जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल को अपना इस्तीफा दिया है।
पूर्व में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंत और वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन कबडवाल भी पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। मीना रावत ने महिला कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पद के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है।



