देहरादून: उत्तराखंड में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब रविवार को देहरादून में शौच के लिए बाहर गए 9 साल के बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया।
मिली जानकारी के अनुसार किमाड़ी मार्ग पर गल्जवाड़ी गांव से करीब दो किलोमीटर नीचे की तरफ वन क्षेत्र में वन गुर्जर बस्ती है। यहां पर गुर्जरों के करीब 10 से 12 डेरे हैं। बताया जा रहा है बच्चा देर रात शौच के लिए अपने डेरे से बाहर आया था। इसी बीच गुलदार रियासत को उठाकर ले जाने लगा ।बताया गया हैकि गुालदार बच्चे को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सका था कि लोगों ने बच्चे को गुलदार के मुंह से छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे के शव को खेत से बरामद किया गया है। बच्चे की मौत से कोहराम मच गया। वहीं वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए कांबिंग में जुट गई है। बता दें दो महीनों में गुलदार के हमले की ये तीसरी घटना है, जिससे लोगों में भय के साथ आक्रोश है।