रामनगर: मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया। हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल का परीक्षा फल 89.14 प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा। हाई स्कूल में गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर 100 फीसदी अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।

वही 99.6 0% अंकों के साथ रुद्रप्रयाग के छात्र शिवम मलेथा दूसरे स्थान पर रहे और 99% अंकों के साथ पौड़ी गढ़वाल के छात्र आयुष तीसरे स्थान पर रहे। वहीं अगर बात जिले की जाए तो प्रदेश की हाई स्कूल के परीक्षा में बागेश्वर जिला पहले स्थान पर रहा। बागेश्वर जिले का रिजल्ट 95.42 प्रतिशत रहा। 2023 की तुलना में हाई स्कूल का रिजल्ट 3.97 प्रतिशत अधिक रहा।

वहीं अब बात इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की करें तो इंटरमीडिएट की परीक्षा में कल परीक्षाफ़ल 63% प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 बालिकाओं का उत्तर प्रतिशत 85.96% रहा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के छात्र पियूष खोलिया और हल्द्वानी नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी ने 97.6 0% अंक हासिल कर पहले स्थान पर अपना नाम शामिल करवाया। इसके अलावा रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने 97 फ़ीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि ऋषिकेश देहरादून के छात्र हरीश चंद्र बिजलवान और उत्तरकाशी की छात्र आयुष अवस्थी ने 96% अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2023 की तुलना में 1.65 प्रतिशत रिजल्ट में इजाफा हुआ , जबकि 93% अंकों के साथ बागेश्वर जिला पहले स्थान पर रहा।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। उन्होंने लिखा कि यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे। परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों, उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। प्यारे विद्यार्थियों, आपको उज्ज्वल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं !




