देहरादून : UKSSSC की परीक्षा पेपर लीक मामले ने सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती ला खड़ी कर दी है। सख्त नकल कानून के बावजूद आखिर कैसे इतने हौसले बुलंद हो गए कि प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर आ गए। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पेपर लीक मामले में पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा इस मामले में हमारी फोर्स ने तत्काल कार्रवाई की कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया और कुछ से पूछताछ भी की।
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पुलिस इसकी तह तक पहुंचे कि आखिर इनके हौसले इतने बुलंद क्यों है। इतना सख्त कानून यहां पर बना है और उसके बावजूद भी यदि कोई साहस करता है तो इसकी तह पर जाकर उनके लिए स्थाई इलाज होना चाहिए।
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इस काम को कोई सिंगल नहीं करता बल्कि इसमें गिरोह होता है लिहाजा गिरोह के स्रोत और जो भी बंदे हैं उन तक पुलिस को पहुंचना चाहिए। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हर घटना से कुछ ना कुछ सीखा जाता है जो भी लापरवाही सामने आए उनको भी पकड़ा जाना चाहिए।



