देहरादून: बीजेपी ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है तो पौड़ी लोकसभा सीट से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को। इन दोनों ही सीटों पर भाजपा ने अपने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के टिकट काटे हैं। हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटा है तो पौड़ी से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री होने के साथ ही भाजपा के एक कद्दावर नेता भी हैं। संघ से लेकर संगठन में अहम भूमिका निभा चुके हैं। त्रिवेंद्र रावत 2017 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनाए गए थे और करीब 4 साल तक त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में सरकार चली। राष्ट्रीय स्तर पर भी त्रिवेंद्र रावत बीजेपी संगठन में जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
वही अनिल बलूनी को भाजपा ने पौड़ी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। अनिल बलूनी बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं और पूर्व में राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। लेकिन इस बार अनिल बलूनी चुनाव मैदान में उतर रहे हैं और गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। बीजेपी का युवा चेहरा होने के साथ ही अनिल बलूनी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी पकड़ रखते हैं , और पहाड़ के सरोकारों को दिल्ली में उठाते रहे हैं।



