हरिद्वार: हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने प्रचार अभियान को और धार दे दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को त्रिवेंद्र रावत लक्सर विधानसभा के दौरे पर रहे और इस दौरान त्रिवेंद्र रावत ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया।क्षेत्र की जनता का विश्वास जीतने के लिए जहां त्रिवेंद्र रावत जनता के बीच पहुंचे और उनसे वोट की अपील की तो ग्रामीण जनता ने भी त्रिवेंद्र रावत को हाथों हाथ लिया।
दरअसल हरिद्वार लोकसभा के समीकरणों पर नज़र डालें तो 2022 के चुनाव में बीजेपी हरिद्वार जिले में बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हालांकि पंचायत चुनाव में बीजेपी ने कसर पूरी कर दी और हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बीजेपी का प्रदर्शन पार्टी के लिए संतोषजनक रहा। हालांकि इस सीट पर क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को भी साधना हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रही है लेकिन बीजेपी ने चुनाव के मध्येनजर अपनी गणित बिठा रखी है। और अब इसी के मुताबिक त्रिवेंद्र रावत भी मोर्चे पर डट गए हैं और पूरी रणनीति के साथ चुनावी मोर्चा संभाल रहे हैं।
बोले त्रिवेंद्र मोदी जी के 10 साल के शासन में ग्रामीण अर्थव्यवस्था हुई मजबूत, वोकल फ़ॉर लोकल के नारे से ग्रामीण उत्पादों की आज विश्व में मांग बढ़ी
लक्सर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत हुई है और इसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फ़ॉर लोकल का मिशन है। आज स्थानीय उत्पादों की वैश्विक स्तर पर भी मांग बढ़ी है और उन्हें एक बाजार भी मिला है। वैश्विक स्तर पर उत्पादों की मांग बढ़ने का सीधा-सीधा फायदा हमारी अर्थव्यवस्था को मिल रहा है और स्थानीय उत्पादन को भी वैश्विक दर्जा हासिल हो रहा है आज पूरे देश में जैविक उत्पादों की मांग बढ़ी है और आज हम विकसित राष्ट्रों के बराबर खड़े हो गए हैं। भारत आज एक मजबूत अर्थव्यवस्था बन रहा है , और यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि अब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बने इस दिशा में काम किया जा रहा है।
मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में देश में करीब 20 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और यह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है आज देश के हर गरीब को घर , शौचालय , गैस कनेक्शन , पानी और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही है देश के 80 करोड लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की योजना भी चल रही है।



