चंपावत: चंपावत के लोहाघाट के कोली ढेक से हादसे की खबर सामने आई है। जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। हादसे में कार सवार की मौत हो गई।हादसा गुरुवार देर शाम का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान बलवंत सिंह बिष्ट( 62) पुत्र स्वर्गीय जोध सिंह बिष्ट निवासी कर्णकरायत के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार कार लोहाघाट से कर्णकरायत की ओर जा रहे थी। तभी कोली ढेक के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। हादसे में कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तत्काल लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देख चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।



