भले ही देहरादून शहर के विभिन्न इलाकों में मानसून सीजन के दौरान होने वाले जलभराव से निपटने के लिए देहरादून नगर निगम द्वारा काफी कसरत की गई हो , लेकिन बावजूद इसके कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना की दरकार है। इसके लिए ऐसे क्षेत्रों के लिए पुख्ता ड्रेनेज प्लान बनाने की जरूरत है। देहरादून शहर का ऐसा ही एक क्षेत्र है प्रिंस चौक का जहां पर तमाम प्रयासों के बावजूद अक्सर जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। बुधवार को मेयर सौरभ थपलियाल ने प्रिंस चौक क्षेत्र में लगातार बन रही जल भराव की समस्या के मद्देनज़र मौका मुआयना किया। इस दौरान नगर आयुक्त नमामि बंसल, नगर निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर कचरे से चोक पड़ी नाली व उखड़े स्लैब देख मेयर निगम अधिकारियों पर नाराज हुए। मेयर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताते हुए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुअस्त रखने व लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
मेयर सौरभ थापलियाल ने नगर निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ऐसे क्षेत्र के लिए ठोस स्थायी समाधान हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर पर दबाव बढ़ता जा रहा है इसलिए भविष्य के हिसाब से एक ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि देहरादून शहर की ड्रेनेज व्यवस्था और बेहतर हो सके और कहीं भी जलभराव की समस्या उतपन्न न हो।
वही नगर आयुक्त नमामि बंसल ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित वार्डों के सफाई निरीक्षक व सुपरवाइजर इस बात को सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी नालिया चोक ना रहे , नालियों की लगातार सफाई होती रहे ताकि जल निकासी सुचारू हो और कहीं भी जलभराव की समस्या पैदा ना हो। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान कहीं पर भी जलजमाव की स्तिथि न बने इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए और लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए।



