देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण लोगों के घरों और सड़कों में पानी भर रहा है। जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में आज 15 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने नैनीताल और चंपावत जिले में सोमवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि सात जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और चंपावत जिलों में सोमवार को कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
आने वाले दिनों की बात करें तो 19 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। मानसून की बारिश से भले ही गर्मी से राहत मिल गई हो लेकिन बारिश रुकने के बाद धूप निकलते ही उमस भरी गर्मी बेहाल कर रही है। लगातार बारिश होने के बाद ही उमसभरी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।