देहरादून : हरिद्वार लोकसभा सांसद एंव पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने UKSSSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति के फैसले का स्वागत किया है व सीएम पुष्कर धामी का आभार भी जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उनकी प्रारंभ से ही यह राय थी यह स्पष्ट मत था कि UKSSSC पेपर लीक प्रकरण की जाँच CBI से होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक परीक्षा का प्रश्न नहीं है, बल्कि हमारे छात्रों, युवाओं और अभिभावकों के विश्वास का विषय है। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह हमारे परिवार के बच्चे हैं, जिनके संघर्ष, मेहनत और सपनों पर किसी प्रकार का आरोप या शंका नहीं लगाई जा सकती। परीक्षा की पारदर्शिता यदि कहीं भंग हुई है और छात्र असंतुष्ट होकर आंदोलनरत हैं, तो समाधान भी जनता की भावनाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी से परिश्रम करने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों का विश्वास सरकार और सिस्टम पर बना रहना चाहिए। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रारम्भ से ही इस प्रकरण की CBI जाँच की वकालत की थी। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया, कहा पूरे प्रदेश के आंदोलित छात्रों और युवाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपेक्षित CBI जाँच की संस्तुति की।
आंदोलित छात्रों के समर्थन में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने की थी सीबीआई जांच की मांग की वकालत
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा के अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने खुलकर आंदोलनरत छात्रों की UKSSSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की वकालत की। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने खुलकर कहा था कि यदि छात्र सीबीआई जांच चाहते हैं तो सीबीआई जांच की संस्तुति करनी चाहिए ताकि छात्रों का विश्वास बना रहे। एक तरफ आंदोलनरत छात्रों के आंदोलन से सरकार पर दबाव बन रहा था और ऊपर से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सीबीआई जांच का समर्थन कर दिया।



