ऋषिकेश : हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को थराली आपदा के दौरान घायल हुए लोगों का हालचाल जानने ऋषिकेश स्थित एम्स पहुंचे। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने घायल व्यक्तियों का हालचाल जाना साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने एम्स के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से घायलों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी ली। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि एम्स के कुशल डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की देखने में घायलों का समुचित उपचार चल रहा है। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने घायलों व उनके परिजनों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की मुश्किल की इस घड़ी में सरकार और समाज दोनों पूरी संवेदनशीलता से पीड़ित परिवारों के साथ सहयोग के लिए खड़े हैं।



