बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दूसरी अध्यक्षीय पारी खेलने जा रहे है। 2027 के चुनाव के मध्येनजर उनकी यह अध्यक्षीय पारी काफी अहम साबित होगी। भाजपा आला कमान ने भी 2027 के चुनाव के मध्येनजर महेंद्र भट्ट को ही दोबारा कमान सौंपना तय किया। महेंद्र भट्ट के फिर से अध्यक्ष बनने के साथ ही यह तस्वीर भी करीब करीब साफ हो गयी है कि बीजेपी सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व व अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की कमान में 27 के चुनावी मोर्चे पर उतरने जा रही है। दरअसल सांगठनिक तौर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के कार्यकाल को देखा जाए तो कार्यकर्ताओं के बीच महेंद्र भट्ट एक जमीनी कार्यकर्ता के तौर पर खुद को जोड़ने में सफल रहे हैं और सभी कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं के बीच उनकी स्वीकार्यता भी है। महेंद्र भट्ट ने इस दौरान संगठन को भी बहुत बेहतर ढंग से चलाया है, इसके अलावा एक-आध अपवाद को छोड़ दिया जाए तो विभिन्न चुनावों में भी इस दौरान भाजपा का बेहतर प्रदर्शन रहा है। अब जब 27 का चुनाव ज्यादा दूर नहीं है तो ऐसे वक्त में बीजेपी आला कमान ने भी महेंद्र भट्ट के सांगठनिक नेतृत्व पर भरोसा जताया है। इसके अलावा महेंद्र भट्ट को दोबारा अध्यक्ष बनाने के साथ ही 2027 को लेकर तस्वीर भी करीब करीब साफ हो चुकी है कि सीएम पुष्कर धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर सत्ताईस के चुनाव का पूरा दारोमदार रहेगा। दोनों पर बीजेपी की चुनावी नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी होगी।
सीएम धामी की ताकत साबित करता है महेंद्र भट्ट का दोबारा अध्यक्ष बनना , संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल
सियासी गलियारों में भी ये माना जा रहा है कि महेंद्र भट्ट का दोबारा से अध्यक्ष बनना साफ जाहिर करता है कि सीएम धामी काफी मजबूत हैं इसके अलावा सीएम पुष्कर धामी के लिए भी यह बेहद अनुकूल रहेगा। पहले भी सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिला है और आगे और भी ऐसा ही रहने की उम्मीद है जिसकी बदौलत बीजेपी सत्ताईस के समर में कूदेगी। महेंद्र भट्ट के रिपीट होने के साथ ही ये साफ हो चुका है कि बीजेपी मौजूदा चेहरों (पुष्कर-महेंद्र) की जोड़ी के दम पर ही चुनाव में जाएगी। यानी अब पार्टी का पूरा फोकस चुनाव पर रहेगा। संगठन के अध्यक्ष के तौर पर महेंद्र भट्ट को अच्छा खासा अनुभव हो चुका है ऐसे में उनके लिए 27 के चुनाव की राह बहुत चुनौतीपूर्ण नहीं रहने वाली। ऊपर से सीएम पुष्कर धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बीच अच्छा तालमेल और सामंजस्य भी देखने को मिला है। लिहाजा सीएम धामी के नेतृत्व व अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सांगठनिक कमान के दम पर बीजेपी 2027 के विधानसभा चुनाव उतरेगी।



