देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में नहीं होगा बल्कि बजट सत्र देहरादून में ही होगा। आगामी 18 से 24 फरवरी के बीच बजट सत्र होगा। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की तरफ से ये जानकारी साझा की गयी है। 6 दिनों का बजट सत्र देहरादून में ही करवाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में करवाया जाएगा लेकिन सरकार इस बार का बजट सत्र देहरादून में ही करवा रही है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कसा तंज गैरसैंण में सरकार को ठंड लग जाती है…
गैरसैंण में सत्र न करवाए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि गैरसैंण में सरकार को ठंड लग जाती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने लिखा है कि एक ओर लोगों को शीतकाल में चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया जा रहा , अच्छी बात है। मगर गैरसैंण में सरकार को ठंड लग जाती है। दरअसल पिछली बार भी गैरसैंण में बजट सत्र नहीं हो सका था। पूर्व में ये तय किया गया था कि सरकार का बजट सत्र गैरसैंण में ही करवाया जाएगा।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण हो गई गैर, राजधानी के तौर पर भी नहीं हो रहा काम…
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान गैरसैण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया। गैरसैंण को न सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया बल्कि यह भी तय किया गया की उत्तराखंड का बजट सत्र गैरसैंण में ही करवाया जाएगा , और सत्र करवाया भी। लेकिन नेतृत्व बदलने के बाद से न तो नियमित तौर पर गैरसैंण में बजट सत्र हो पा रहे और न ही ग्रीष्मकालीन राजधानी के तौर पर गैरसैंण से कामकाज शुरू हो सका।



