हरिद्वार: अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार को हरिद्वार लोकसभा में रहे और इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में रोड शो किया। इस रोड शो में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता भी रोड शो में मौजूद रहे और जगह-जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत का कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया।
बीजेपी के रोड शो के दौरान धर्मनगरी हरिद्वार भी भगवामय नज़र आई। आर्यन नगर चौराहे से शुरू होता हुआ बीजेपी का रोड शो ऋषिकुल मैदान में पहुंचा जहां पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
पूजा अर्चना के साथ ही संतो से भी की मुलाकात, त्रिदेव सम्मेलन को किया संबोधित
रोड शो से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार स्थित माया देवी मंदिर में पहुंचे जहां पर दर्शन और पूजा अर्चना के बाद संतों से भी उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद रहे। पूजा अर्चना के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने संतों से आशीर्वाद भी लिया। रोड शो के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ऋषिकुल मैदान पहुंचे जहां पर उन्होंने भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया।



