भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर ऋषभ पंत 454 दिनों बाद मैदान पर उतरे। आईपीएल के 17वें सीजन में ऋषभ पंत की टीम दिल्ली का पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ था। भले ही दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा लेकिन ऋषभ पंत की वापसी ने पूरे देश में मौजूद क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया।
शनिवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली के डेविड वॉर्नर 29 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर के आउट होने के दुख से ज्यादा दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स को खुशी थी। ऋषभ पंत को 454 दिन बाद मैदान पर उतरता देख, स्टेडियम में मौजूद हर इंसान का चेहरा खिल उठा था। हर कोई अपनी जगह पर खड़ा हो गया और तालियों से पंत का स्वागत कर रहा था। पंत को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। पंत ने 13 गेंदों में 18 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 चौके निकले।
THE THING FANS MISSED A LOT…!!! ????
– Rishabh Pant with a super quick stumping! ⚡pic.twitter.com/tvSIlVcHBD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2024
ऋषभ पंत का पिछले साल भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था। पंत को कई गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। चोटिल होने की वजह से पंत आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले सके थे। इस सीजन भी पंत के खेलने पर संशय बना हुआ था। हालांकि, पंत ने अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम करते हुए खुद को पूरी तरह से फिट किया। पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली की कप्तानी भी संभाल रहे हैं।



