देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार दोपहर के बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और लू से राहत दी। गर्मी से तप रहे मैदानी इलाकों से पर्वतीय क्षेत्रों तक में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेशभर में बारिश हुई। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जहां दोपहर बाद बारिश हुई वहीं, हरिद्वार, हल्द्वानी और ऊधमसिंहनगर जिलों में रात को बारिश हुई।
बिक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि 21-22 जून को बारिश में कमी आएगी। इसके बाद 23 जून से उत्तराखंड में प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, ‘देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, इस बार प्री-मानसून में अच्छी बारिश की स्थिति बन रही है। उम्मीद है कि उत्तराखंड में 23 जून से प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। इसके अगले दिन बारिश पूरे कुमाऊं क्षेत्र के साथ हरिद्वार तक के इलाके को कवर कर लेगी। उत्तराखंड में 23 जून से 25 जून तक के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान है, अगर उन्हीं परिस्थितियों के अनुसार बारिश में अपेक्षित तेजी आती है तो यहां मानसून 25 जून के बाद कभी भी सक्रिय हो सकता है।’



