देहरादून: नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विधायक विनोद चमोली के साथ जनसम्पर्क व सभाएं की।
मंगलवार को मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने प्रचार के दौरान केदारपुर, बंजारवाला, भंडारी बाग, दरभंगा बस्ती, कारगी चौक में रोड शो में किया। रोड शो को लेकर युवाओं में खासा जोश दिखा। रोड शो के साथ सौरभ थपलियाल ने वार्ड-8२, मोथरोंवाला, विद्या विहार, रेस्ट कैंप, पूर्वी पटेलनगर में क्षेत्र के पार्षदों के साथ सभाएं की। सभा में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि भाजपा ने एक सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति को अपना प्रत्यााी बनाया है। धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान कर सौरभ थपलियाल को रिकार्ड मतों से विजयी बनाएं। साथ ही प्रत्येक वार्ड में भी भाजपा के पार्षद प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि प्रचार के दौरान आम जनमानस का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि देहरादून को नशा मुक्त व हरित दून बनाने का संकल्प लिया है जिसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के उत्साह से आभास हो रहा है कि जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर वार्ड के प्रत्याशियों समेत मेयर पद पर विजयी बनाएंगे। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सौरभ थपलियाल का जोरदार स्वागत हुआ।