चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर घुडसिल के पास भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बाधित है। मार्ग को खुलवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं बदरीनाथ हाईवे में विष्णु प्रयाग से आगे बलदौडा पुल के पास अवरुद्ध मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश की सम्भावना है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।