देहरादून : हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र की विंडलास रिवर वैली हाउसिंग सोसाइटी, देहरादून में शौर्य चक्र से सम्मानित वीर बलिदानी शहीद कैप्टन दीपक सिंह के पावन आँगन से पवित्र माटी एकत्रित की।
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह माटी केवल मिट्टी नहीं, बल्कि शौर्य, बलिदान और मातृभूमि-भक्ति की अमर गाथा का जीवंत प्रतीक है। इसमें उस अदम्य साहस की महक है, जिसने भारत माँ की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने स्मरण कराया कि जब उन्हें उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीरभूमि उत्तराखंड में शहीद सैनिकों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का संकल्प लिया था। उसी संकल्प के परिणामस्वरूप अब “पंचम धाम—सैन्यधाम” आकार ले रहा है।
सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि यह धाम केवल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए गौरव का क्षण होगा। यह उन अमर वीरों का पवित्र तीर्थ बनेगा, जिन्होंने राष्ट्र की अखंडता, संप्रभुता और सम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर किए। आने वाली पीढ़ियाँ इस स्थल पर आकर यह प्रेरणा पाएंगी कि राष्ट्र सर्वोपरि है और हमारे वीर सैनिक भारत माँ का सर्वोच्च गौरव हैं।



