हरिद्वार: बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बीजेपी के दिग्गज ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे नजर आ रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पार्टी हाईकमान ने प्रत्याशियों के साथ साथ मोर्चे पर उतारा है।
शनिवार को बीजेपी के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी पहुंचे। बीजेपी के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने रुड़की में होली मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस चुनाव में पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ नए कीर्तिमान स्थापित करने हैं।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की इस बार कार्यकर्ता 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश की बागडोर संभालने के लिए उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों को भारी मतों के अंतराल से जिताएं और हर सीट पर जीत का अंतराल 5 लाख के पार पहुंचाएं।
उत्तराखंड से हैट्रिक जमायेगी बीजेपी, सभी सीटों पर बड़े अंतराल से होगी जीत : महेंद्र भट्ट
पिछले दो लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर बीजेपी इस बार हैट्रिक जमाने की कवायद में जुटी हुई है। हालांकि चुनाव में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है, लेकिन प्रदेश की पांचों सीटों को बड़े अंतराल से जिताने का जिम्मा और दारोमदार काफी हद तक पार्टी संगठन यानी महेंद्र भट्ट और सरकार के मुखिया यानी सीएम पुष्कर धामी के ऊपर भी है। यह अलग बात है कि लोकसभा चुनाव में केंद्र के ही मुद्दों पर लड़ा जाता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों को इस बार बीजेपी बड़े अंतराल के साथ जीतने जा रही है और यह अंतराल 5 लाख से ज्यादा वोटों का रहेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभालने जा रहे हैं और बीजेपी उत्तराखंड की पांचो सीटों को प्रचंड बहुमत से जीतकर अपना योगदान करेगी।