ऋषिकेश: चुनावी दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश की चुनावी सभा में पहुंची जनता से अपना एक पर्सनल काम करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि की जनता से अनुरोध किया कि वे गांव गांव जाकर सभी देवताओं के सामने मेरी तरफ से माथा टेक कर प्रणाम करना। इसके साथ ही घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों को यह कहना कि मोदी जी ऋषिकेश आए थे मोदी जी ने आपको राम-राम भेजा है।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के अंत में ऋषिकेश की सभा में पहुंचे आम लोगों से यह सवाल किया कि क्या जनसभा में पहुंचे लोग उनका एक व्यक्तिगत काम करेंगे। और जनता की हामी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सभी लोग अपने गांव घरों में जाकर मेरी तरफ से अपने देवी देवताओं को शीश नवा कर प्रणाम करें और साथ ही बड़े बुजुर्गों को मेरी राम-राम भी कहें। पीएम मोदी का ये संबोधन सुनते ही पूरा पांडाल मोदी मोदी के नारों से गूंजने लगा।
पीएम मोदी की जनता से अपील , यह ब्रह्मकमल की धरती है इस बार पंच कमल खिलना चाहिए
ऋषिकेश में चुनावी सभा का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन गढ़वाली में शुरू किया और सभी को प्रणाम किया। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक हुड़का भेंट किया गया। संबोधन शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे आज हुड़के का नाद बजाने का सौभाग्य मिला आज देश में ऐसी सरकार है जिसने 10 वर्ष के कार्यकाल में देश को कई गुना अधिक मजबूत बना दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से यह अपील की कि विकसित भारत के संकल्प के लिए विकसित उत्तराखंड हमारी प्राथमिकता में है। 24×7 मेरी गारंटी है 2047 मोदी की गारंटी है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह ब्रह्म कमल की धरती है और इस बार यहां पांच कमल खिलने चाहिए पांचो कमल विकसित भारत के संकल्प के लिए , विकसित उत्तराखंड के लिए जरूरी है यह हमारी प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि 19 अप्रैल को पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं और हर बूथ को जीतना है।
आज देश में मोदी की मजबूत सरकार आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है , युद्ध क्षेत्र में तिरंगा सुरक्षा की गारंटी है।
सैन्यभूमि उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही तो दुश्मनों ने इसका फायदा उठाया। लेकिन आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है आज भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी बन जाता है। यह भाजपा की मजबूत सरकार है जिसने धारा 370 को हटाया , तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया , सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण दिया। सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन की गारंटी दी उसे पूरा किया। कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन नहीं देती। पीएम मोदी ने कहा कि आज सीमाओं को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने का काम हुआ है , जबकि कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई। कांग्रेस के समय बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी थी। लेकिन आज आधुनिक हथियार से लेकर लड़ाकू विमान तक सेना को उपलब्ध करवाए गए हैं। कांग्रेस ने सरहद के गांव को अंतिम गांव बताकर गांव का विकास नहीं किया जबकि भाजपा ने सरहद के गांव को पहला गांव बताते हुए उसका विकास किया है।
पीएम मोदी बोले पलायन की खबरें अब बीते दिन की बात रही , स्टार्टअप से जुड़ रहा उत्तराखंड का युवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र किया और इन विकास कार्यों के जरिए उत्तराखंड के टूरिज्म को मिल रही नई जान को लेकर भी कहा कि आज उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म से लेकर धार्मिक यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि पलायन की खबरें अब बीते दिन की बात है उत्तराखंड में 1000 से ज्यादा स्टार्टअप शुरू हुए हैं और अकेले 500 स्टार्टअप तो उत्तराखंड की बेटियां चल रही है। मुद्रा योजना के जरिए लोगों को लाभ हो रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो गरीब का पैसा बिचौलिए का जाते थे लेकिन आज पैसा सीधे लोगों के बैंक के खाते में जा रहा है। उज्ज्वला योजना से लेकर हर घर नल का जल मिशन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड में 10 में से 9 परिवार तक हर घर नल का जल पहुंच रहा है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार , कहा कांग्रेस ने प्रण लिया है हिन्दू धर्म में जो शक्ति है उसका विनाश करेंगे
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस के नेताओं के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार आता है फिर अपना परिवार आता है , लेकिन मेरे लिए भारत ही मेरा परिवार है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है , कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए , राम मंदिर का विरोध किया। जितने अड़ंगे डाल सकते थे डाले , अदालत में भी रुकावटें करने की कोशिश की। लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के गुनाह माफ किया उन्हें प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया लेकिन उसका बहिष्कार कर दिया। कांग्रेस ने प्रण लिया है कि हिंदू धर्म में शक्ति का विनाश करेंगे। कांग्रेस शक्ति स्वरूपा मां धारी देवी , चंद्रबदनी , जालपा देवी की शक्ति को खत्म करना चाहती है। उत्तराखंड की आस्था को तबाह करने की जो साजिश चल रही है , उसमें कांग्रेस की बातें आज में घी डालने का काम करेगी। कांग्रेस ने हर की पैड़ी को नहर कहते हुए मां गंगा के अस्तित्व पर ही सवाल उठाए।