देहरादून: गढ़वाल कमिश्नरी मुख्यालय होने के साथ ही पौड़ी अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के रचनात्मक प्रयास से इस पहचान में एक और नई उपलब्धि जुड़ने जा रही है और वह है प्लैनेटेरियम और माउंटेन म्यूजियम की।
पौड़ी में प्लैनेटेरियम और माउंटेन म्यूजियम के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के विशेष प्रयासों से वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगभग एक हेक्टेयर वन भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है। इस बात की जानकारी खुद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी है और उन्होंने कहा है कि उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है कि राज्यसभा सांसद होने के नाते अपने रचनात्मक प्रयासों के तहत ऐतिहासिक नगर पौड़ी में एक तारामंडल और पर्वतीय संग्रहालय की स्थापना के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।
पौड़ी नगर के पर्यटन और उत्तराखंड के छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए एक ही परिसर के भीतर दो महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से 15 करोड़ की राशि अवमुक्त की गई है। बाकि की राशि सीएसआर फंड और सहयोग के जरिए एकत्रित की जाएगी, ताकि इस महत्वपूर्ण संकल्प को पूरा किया जाए। पहले चरण के प्रयास के बाद दूसरे चरण में इस परिसर के भीतर कई रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए ईको पार्क और साइंस पार्क की स्थापना भी की जाएगी।
पौड़ी के पर्यटन को भी मिलेगी एक नई पहचान
पौड़ी नगर ऊंचाई पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत पहाड़ी इलाका है। पौड़ी से हिमालय की खूबसूरत चोटियों की श्रृंखला का दीदार भी होता है जो कि अपने आप में बहुत ही सुखद अनुभव होता है। इसके अलावा पौड़ी में स्थित रांसी का स्टेडियम एशिया के ऊंचाई पर स्थित स्टेडियम में से एक है। और अब सांसद अनिल बलूनी की पहल के बाद पौड़ी नगर तारामंडल और पर्वतीय संग्रहालय के लिए भी जाना जाएगा।



