हल्द्वानी: हल्द्वानी में गुरुवार की शाम को भड़की हिंसा के मामले में अब मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य सचिव की ओर से कुमायूं मंडल आयुक्त को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा और निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई घटना संवेदनशील है। इसको देखते हुए कुमायूं मंडल के आयुक्त की ओर से मजिस्ट्रेट जांच पूरी कराई जाए। सरकार की ओर से इस संबंध में निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जांच कर 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने इस मामले में कुमाऊं मंडल के आयुक्त को व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।




