पर्यावरण संरक्षण के साथ ही प्रकृति व मनुष्य के अटूट रिश्ते को दर्शाने वाले लोकपर्व हरेला पर आज प्रदेश भर में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर देहरादून शहर को हरित शहर (ग्रीन सिटी) बनाने की दिशा में नगर निगम की तरफ से भी मुहिम छेड़ी गई है। नगर निगम महापौर सौरभ थपलियाल व नगर आयुक्त नमामि बंसल द्वारा सहस्त्रधारा रोड , डांडा लखौड , आईटी पार्क , नाला पानी समेत नगर के विभिन्न वार्डों में वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की गई जिसमें संबंधित वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे।वृक्षारोपण के साथ ही देहरादून को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से कपड़े के बैग भी वितरित किए गए। करीब 15 दिन तक यह अभियान चलेगा जिसके तहत देहरादून नगर निगम शहरभर में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों के करीब 1 लाख पौधे लगाएगा। इसके लिए स्थान का चयन भी कर लिया गया है। शहर के पार्कों के साथ ही नगर निगम की खाली जमीनों व अन्य स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां वृक्षारोपण किया जाएगा।
प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मेयर सौरभ थपलियाल ने अपील की, कि नगर निगम की इस मुहिम में सभी दूनवासी भी बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाएं और हरित दून के संकल्प को पूरा करने व दून के पुराने स्वरूप को लौटाने की दिशा में अपना योगदान दें। मेयर सौरभ ने कहा कि हरेला पर्व के मौके पर सभी लोग वृक्षारोपण करें व लगाए गए पौधों को संरक्षित भी करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षित विकास हमारी प्राथमिकता है और इसी को ध्यान में रख नगर निगम भावी योजनाएं भी तैयार करेगा। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने व आसपास के वातावरण को साफ स्वच्छ रखने के लिए सबको मिलकर सहयोग करना होगा। नगर निगम के द्वारा सभी वार्डों में वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें निगम व पार्षदगणों के अलावा आम लोग भी हिस्सेदारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरित दून के संकल्प को पूरा करने के लिए निगम के स्तर से हरित नीति पर भी काम किया जा रहा है।
वहीं नगर आयुक्त नमामि बंसल ने दूनवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर को हरा भरा करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम की कोशिश है कि शहर के तमाम इलाकों में एवं सड़कों में आने वाले समय में हरियाली दिखे जिससे पूर्व की भांति देहरादून हरा भरा दिखे। जो वृक्षारोपण किया जा रहा है इन पौधों की देखरेख का जिम्मा संबंधित वार्ड के सफाई सुपरवाइजर का रहेगा वो इन पौधों की देखरेख भी करेंगे।



