माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से मौत हो गई है. गुरुवार शाम लगभग 8.25 बजे उन्हें जेल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि वो बैरक में अचानक बेहोश हो गए थे. मुख्तार अंसारी को दो दिन पहले भी तबीयत खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां से जांच के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था.
उधर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लगा दी गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहां पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की मौत पर अपना बयान जारी कर दिया है. उनकी मौत का का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है.
मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी बांदा जेल पहुंच गए थे. आधे घंटे से अधिक समय तक अधिकारी जेल के अंदर रहे, इसके बाद मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.दो दिन पहले 26 मार्च को भी मुख्तार की तबीयत अचानक बिगड़ी थी. उस दिन भी उन्हें बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां से जांच के बाद उसी दिन देर शाम वापस जेल भेज दिया गया था.
मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना के बाद उनके गाजीपुर आवास पर भीड़ जुटना शुरू हो गई. पुलिस भी आवास पर पहुंच गई है. गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ में पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है. समाजवादी पार्टी ने एक्स पर मुख्तार अंसारी की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है.