चमोली : गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने चमोली जिले के आपदाग्रस्त नंदा नगर क्षेत्र के सेंती लगा कुन्तरि, सेरा और धुर्मा का स्थलीय निरीक्षण कर राहत एंव बचाव कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान हरिद्वार लोकसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, विधायक भूपाल राम टम्टा भी मौजूद रहे। सांसद अनिल बलूनी ने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहयोग व त्वरित सहायता का आश्वासन दिया।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि ‘आपदा की इस घड़ी में मैं एवं हमारी सरकार प्रभावित नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ी है।’ इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी द्वारा आपदाग्रस्त नंदानगर क्षेत्र के निरीक्षण के बाद आपदा में अपने परिजन खोने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया और स्थानीय नागरिकों को कृषि उपकरण भी वितरित किए गए।
सांसद अनिल बलूनी ने प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत सामग्री की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए व सड़क विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति को यथाशीघ्र बहाल किया जाए। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन एवं प्रभावितों के पुनर्वास के विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए ताकि भविष्य में और प्रभावि कदम उठाए जा सके।
इस बार आपदा ने उत्तराखंड को इतने गहरे जख्म दिए हैं जिन्हें भरने में न जाने कितना वक्त लगे और तब भी भर पाएं या नहीं कहा नहीं जा सकता। कहीं लोगों ने अपनों को खोया तो किसी का आशियाना ही जमींदोज हो गया। किसी के खेत ही आपदा की भेंट चढ़ गए तो किसी का रोजी रोटी का जरिया ही छिन गया। उत्तरकाशी के धारली से लेकर चमोली के थराली , नंदानगर यहां तक कि देहरादून तक में आपदा ने जमकर तबाही मचाई।



