देहरादून शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के मिशन क्लीन दून को अमली जामा पहनाने अब खुद मेयर सौरभ थपलियाल मैदान में उतरे हैं। मेयर हर वार्ड का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जान रहे हैं। आमजन से मिल रही शिकायतों के आधार पर मंगलवार को मेयर सौरभ थपलियाल वार्ड-56 के अंतर्गत धर्मपुर व एल.आई.सी बिल्डिंग के समीप लगने वाली सब्जी मंडी के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। दरअसल स्थानीय लोगों द्वारा इन दोनों ही सब्जी मंडियों की सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर से शिकायत की गई थी। लोगों की शिकायतों के आधार पर मेयर आज सुबह औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो हालात देखकर बेहद खफा हो गए। अपने सामने ही मेयर ने इलाके की सफाई करवाई व नाराजगी व्यक्त की। मेयर ने साफ तौर से कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारी स्वयं भी इसकी मॉनिटरिंग करते रहें।
शहर में कहीं पर भी न दिखें कचरा पॉइंट , लोगों को भी जागरुक किया जाए
शहर में बहुत से ऐसे स्थान भी है जहां पर मनमाने ढंग से लोग सड़क पर ही कचरा डाल जाते हैं। जबकि अब निगम की तरफ से डोर टू डोर कचरा उठान के लिए गाड़ियां लगाई गई हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा ऐसे स्थानों को डंपिंग जोन में तब्दील कर दिया गया है जहां पर वे अपने घरों का कचरा फेंक जाते हैं। मेयर सौरभ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित कर वहां की व्यवस्था को सुधारा जाए और स्थानीय लोगों को भी जागरुक किया जाए कि सड़क किनारे कचरा ना फेंके। दरअसल शहर में कुछ ऐसे कचरा पॉइंट बन चुके हैं जहां लोग आए दिन सड़क किनारे ही कचरा डाल रहे हैं। इससे जहां एक तरफ शहर की खूबसूरती भी दागदार होती है तो वहीं दूसरी ओर निगम सफाई कर्मियों पर अतिरिक्त भार भी पड़ता है।



