देहरादून : देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल ने मंगलवार को रायपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन फूड प्लाजा का निरीक्षण किया। फूड प्लाजा के निर्माण की धीमी गति, आधी अधूरी व्यवस्थाएं व निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप प्रगति न होने पर मेयर ने गहरी नाराजगी जताई। निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए मेयर ने अधिकारियों को फूड प्लाजा में ड्रेनेज सिस्टम का काम बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए।
मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि देहरादून नगर निगम इंदौर की तर्ज पर रायपुर स्थित महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड के बीच नगर निगम की जमीन पर फूड प्लाजा बना रहा है। केंद्र सरकार ने कई शहरों को गुणवत्ता युक्त फूड प्लाजा बनाने के लिए बजट जारी किया था जिसमें देहरादून नगर निगम को भी बजट मिला था। इस फूड प्लाजा में दुकानों को बनाने का काम चल रहा है यहां चौपहिया व दुपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी। इसके साथ ही बेहतरीन स्ट्रीट लाइट सिस्टम होगा। इसके अलावा व्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा।
मेयर ने बताया कि जल्द ही देहरादून का पहला फूड प्लाजा बनकर तैयार होगा जहां शहर के लोग और पर्यटक गुणवत्ता युक्त खाने का स्वाद चख सकेंगे, इस फूड प्लाजा में खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण की भूमिका भी है हर दुकान में खाने की क्वालिटी का ध्यान रखा जाएगा, साथ ही फ़ूड लाइसेंस की अनिवार्यता भी होगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नमामि बंसल व नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।



