देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन की तिथि का ऐलान कर दिया है। बता दें टिहरी लोकसभा सीट पर 26 मार्च को नामांकन भरा जाएगा।
वहीं अल्मोडा में 22 मार्च को प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। इसके अलावा हरिद्वार में 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन होगा। जबकि 26 मार्च को ऑफलाइन फॉर्म जमा होगा। इसके अलावा नैनीताल सीट पर 27 मार्च को नामांकन होगा। वहीं पौड़ी सीट पर प्रत्याशी 26 मार्च नामांकन भरेंगे।
इस दौरान हर प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक नामांकन के दौरान जुलूस और रोड शो भी किया जाएगा ताकि चुनाव से पहले भाजपा अपने पक्ष में माहौल बना सके। बता दें भाजपा पांचो सीटों के प्रत्याशी अपनी लोकसभा सीट पर हैट्रिक लगाने के लिए तैयार है।