2024 के लोकसभा चुनाव का ऐलान शनिवार यानि आज होगा। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाएगी।
बता दें कि उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है तो कांग्रेस ने 3 सीटों पर ही कैंडिडेट के नामों की घोषणा की है।
बीजपा ने टिहरी-गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा, पौड़ी-गढ़वाल सीट पर राज्यसभा सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है।
वहीं कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। टिहरी-गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा पर कांग्रेस ने दांव खेला है जबकि दो सीट हरिद्वार और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर सस्पेंस बरकरार है। माना जा रहा है कि कांग्रेस एक दो दिन में इन दो सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।