मसूरी: उत्तराखंड में कई जगह बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के कारण कई जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं मूसलाधार बारिश के बाद मसूरी में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. किमाड़ी-मसूरी मार्ग पर भूस्खलन होने से कई जगह रास्ते बंद हो गए हैं. जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पिक्चर पैलेस में भारी भरकम पुश्ता ढह गया. कई घंटे बाद मार्ग में आवाजाही शुरू हुई. मूसलाधार बारिश के बाद शहर में घना कोहरा छाया है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि शेष जिलों में भी आंशिक बादलों के साथ बारिश की संभावना है.



