देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। कुमाऊं के लिए रेड और गढ़वाल मंडल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम यात्रा में भी सर्तकता बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानों तक पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश देखने को मिली है।
कुमाऊं मंडल में दो से चार जुलाई तक बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार में भारी से भारी बारिश हो सकती है। छह और सात जुलाई को गढ़वाल मंडल में बारिश बढ़ने की संभावना है।



