देहरादून : उत्तराखंड के वरिष्ठ एंव निर्भीक पत्रकार पवन लालचंद के साप्ताहिक समाचार पर ‘ अड्डा इनसाइडर’ की सोमवार को लॉन्चिंग हुई । लॉन्चिंग सेरिमनी में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। साप्ताहिक पत्र के लॉन्चिंग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार पवन लालचंद को शुभकामनाएं दी। इस अवसर आयोजित कॉन्क्ले में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम , मुख्यमंत्री के अपर सचिव व सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
अपने तेज तर्रार अंदाज व निर्भीक पत्रकारिता के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार पवन लालचंद इससे पहले इलेक्ट्रिक मीडिया में सक्रिय पारी निभा चुके हैं। कई वर्षों तक मेन स्ट्रीम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद उन्होंने ‘ द न्यूज अड्डा ‘ डिजिटल चैनल की शुरुआत की और अब अड्डा इनसाइडर साप्ताहिक समाचार पत्र आरंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह उनकी प्राथमिकता रहेगी कि उत्तराखंड के जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को अपने अखबार के माध्यम से सरकार के सामने रखें और जनता की आवाज बनकर जनहित के मुद्दों को प्रखरता से स्थान दें। ब्यूरो हेड, संपादक और अब फाउंडर’अड्डा-इनसाइडर’ के सफलतम सफर पर आगे बढ़े वरिष्ठ पत्रकार पवन लालचंद को इस अवसर पर मौजूद पत्रकार गणों ने उनके साप्ताहिक अखबार के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दी।



